सोमनाथ मंदिर : वह मंदिर जिस पर 17 बार आक्रमण हुआ।
आज हम जिस मंदिर के विषय में बात करने वाले हैं वह मंदिर प्राचीन भारत के सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है। यह मंदिर प्राचीन काल में अपने ऊपर हुए अनेक आक्रमणों से कई बार ध्वस्त हुआ, परंतु फिर भी कई बार पुनर्निर्माण होकर आज भी अपने अस्तित्व में है। साथ ही इस मंदिर का निर्माण हर युग में हुआ और हर युग में इसका नाम भी बदलता रहता है। यह मंदिर है सोमनाथ का मंदिर। सोमनाथ मंदिर सोमनाथ मंदिर गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में बेरावल बंदरगाह में स्थित भगवान शिवजी का एक प्रमुख ज्योतिर्लिंग है। यह शिवजी के 12 ज्योतिर्लिंगों में से पहला ज्योतिर्लिंग है। यह हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक स्थल है। यह मंदिर कपिला, हिरण्या और सरस्वती नदियों के त्रिवेणी संगम पर है। इस मंदिर पर विदेशी आक्रमणकारियों द्वारा कई बार आक्रमण करके इसे धस्त किया गया, परंतु इस मंदिर को भारतीयों द्वारा फिर से कई बार पुनर्निर्माण कर लिया गया। ऐसा मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण हर युग में किया गया है। शास्त्रों के अनुसार इस मंदिर का निर्माण स्वयं चंद्र देव ने किया था। साथ ही श्रीकृष्ण ने इसी स्थान पर अपना...